Breaking News

राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में कई जगह बदला मौसम का मिजाज

Jaipur, Rajasthan, Rain, Rain in Jaipur, Weather, Jaipur Temperature, Rajasthan News
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर आज मौसम के मिजाज में बदलाव आया है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आज शाम आसमान में छाई घनघोर घटाओं ने बारिश की बूंदों के रूप में राहत बरसा कर गर्मी से निजात दिलाई है। वहीं बारिश के बाद तापमान में ​भी गिरावट आई। इससे पहले पूरे दिन तापमान के तीखे तेवरों के चलते लोग कड़ी धूप से झुलसते हुए दिखाई दे रहे थे।

पिछले कई दिनों से लोग गर्मी के मौसम में सूरज देव के तीखे तीवरों के चलते कड़ी धूप से परेशान हो रहे थे। वहीं लगातार ऊपर की ओर बढ़ते पारे से तापमान में भी खासी बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके चलते लोग गर्मी की मार से परेशान दिखाई देने लगे थे। तेज गर्मी के चलते एक ओर जहां शहर में सड़कें आम दिनों की अपेक्षा सूनी दिखाई दे रही थी, वहीं जिन पर्यटन स्थलों को देखने के लिए देशी—विदेशी पर्यटक राजधानी आते हैं, वह पर्यटन स्थल भी अधिकांशत: खाली दिखाई दे रह थे। ऐसे में आज शाम हुई बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से निजात दिलाई है।


No comments