Breaking News

सूरजपुरा में रात्रि चौपाल आयोजित

अजमेर । जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सूरजपुरा गांव में शुक्रवार को रात्रि चौपाल आयोजित हुई। उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

रात्रि चौपाल के दौरान भवन निर्माण एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित शुभ शक्ति योजना के अन्तर्गत गोविंद सिंह को 55 हजार की राशि वितरित की गई। प्रधानमंत्राी आवास योजना के अन्तर्गत भंवरी देवी पत्नी मालसिंह एवं दापू देवी पत्नी डाउसिंह को भवन निर्माण की द्वितीय किश्त के रूप में 60-60 हजार की राशि उपलब्ध करवायी गई। इसमें 13 व्यक्तियों के सामाजिक सुरक्षा पेशन आदेश जारी किए गए। साथ ही 9 व्यक्तियों के श्रमिक कार्ड जारी किए गए।

सूरजपुरा में जवाजा नाका से गिरधारी सिंह के घर तक सड़क निर्माण कार्य के लिए निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से दो सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव के अनुसार तकनीकी स्वीकृति जारी की जाएगी।

गांव में राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए सार्वजनिक हैण्डपम्प को दबंग व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर अपने घर में शामिल करने की शिकायत पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती लाली देवी ने शिकायत की जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर से अतिक्रमण हटाकर हैण्डपम्प को सार्वजनिक उपयोग के लिए पुनः आरम्भ करवाया।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य संतोष रावत, स्थानीय सरपंच राधा देवी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, ब्यावर उपखण्ड अधिकारी पीयुष सामरिया, जवाजा विकास अधिकारी शिवदान सिंह सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि, ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाए उपस्थित थी।

No comments