जलदाय विभाग ने 23 बूस्टर पकड़े, 16 अवैध कनेक्शन काटे
अजमेर। अजमेर शहर में प्रेशर समस्या के निदान एवं अवैध बूस्टर जब्त करने का जलदाय विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अभियान के तहत 23 बुस्टर जब्त कर 16 अवैध कनेक्शन काटे गए।
अधीक्षण अभियंता अरूण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड प्रथम सम्पत लाल जीनगर एवं नगर खण्ड द्वितीय जगदीश सामरिया, सहायक अभियंता मनीष एवं मुकेश महावर तथा कनिष्ठ अभियंता विकास शेखू, कविता मीणा, सुचित्रा गोठवाल, ज्योति ठाकुर एवं खुशबू सैनी ने अलग-अलग टीमे बनाकर पेयजल वितरण के समय छापामारी की गई। जिसमें कल्याणीपुरा, जादूगर बस्ती, श्रीनगर रोड, तोपदडा इत्यादि क्षेत्रों में 23 बूस्टर जब्त किये गये एवं 16 अवैध कनेक्शन काटे गये।
विभाग की आमजन से अपेक्षा है कि वे इस गर्मी के मौसम में अवैध बूस्टर का प्रयोग नहीं करें जिससे कि सभी उपभोक्ताओं को समान मात्रा में जल प्राप्त हो सके। विभाग द्वारा पकड़े गए समस्त दोषी उपभोक्ताओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
अधीक्षण अभियंता अरूण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड प्रथम सम्पत लाल जीनगर एवं नगर खण्ड द्वितीय जगदीश सामरिया, सहायक अभियंता मनीष एवं मुकेश महावर तथा कनिष्ठ अभियंता विकास शेखू, कविता मीणा, सुचित्रा गोठवाल, ज्योति ठाकुर एवं खुशबू सैनी ने अलग-अलग टीमे बनाकर पेयजल वितरण के समय छापामारी की गई। जिसमें कल्याणीपुरा, जादूगर बस्ती, श्रीनगर रोड, तोपदडा इत्यादि क्षेत्रों में 23 बूस्टर जब्त किये गये एवं 16 अवैध कनेक्शन काटे गये।
विभाग की आमजन से अपेक्षा है कि वे इस गर्मी के मौसम में अवैध बूस्टर का प्रयोग नहीं करें जिससे कि सभी उपभोक्ताओं को समान मात्रा में जल प्राप्त हो सके। विभाग द्वारा पकड़े गए समस्त दोषी उपभोक्ताओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
No comments