Breaking News

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की तैयारी बैठक आयोजित

अजमेर । आगामी प्रस्तावित जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की पूर्व तैयारी की बैठक सोमवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक एवं प्रारम्भिक) की विभिन्न योजनाओं, लक्ष्यों तथा राज्य स्तरीय मामलों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग की सम्पूर्ण योजनाओं से अपडेट रहे तथा मुख्यालय नहीं छोड़े। आगामी बैठक में अपने-अपने विभाग के राज्य स्तरीय मामलों की सूची भी तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने वार्षिक लक्ष्यों को मासिक रूप से तय कर उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। वहीं शिक्षा विभाग बालकों के नामांकन का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए उनका ठहराव भी बनाए रखने का प्रयास करें।

बैठक में समस्त संबंधित विभागों की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इस मौके पर संभाग के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments