Breaking News

महाशिवरात्रि पर पुख्ता सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश

अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया है कि वे आगामी 24 फरवरी शिवरात्रि त्यौहार पर शहर में सफाई की पुख्ता व्यवस्था रखें।

जिला मजिस्ट्रेट ने झरनेश्वर महादेव मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग नला बाजार, दरगाह बाजार एवं अन्दर कोट आदि क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, उक्त मार्ग पर स्थित मीट आदि की दुकाने खुली रहने की स्थिति में मीट सामग्री ढकने की कार्यवाही सुनिश्चित करने

शहर के मुख्य महत्वपूर्ण शिव मंदिरों के आस पास सफाई व्यवस्था एवं डीडीटी पाउडर का छिड़काव करवाने तथा मंदिरों के आसपास आवारा पशुओं/सूअरों आदि की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारों को भी पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित के अपने अपने क्षेत्र में कानून, शांति, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाएं रखने के लिए समुचित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

No comments